• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , रविवार, 31 जनवरी 2010 (17:28 IST)

दिन-रात के टेस्ट आयोजन में समय लगेगा

टेस्ट मैच
दिन-रात्रि के टेस्ट मैचों के आयोजन अभी काफी समय लगेगा क्योंकि इनके आयोजन की जिम्मेदारी लेने वाली कंपनी को इन मुकाबलों के लिए लाइट में खेलने के लिए मुफीद गेंद ढूँढने में काफी समस्या हो रही है।

ऑस्ट्रेलियाई की कंपनी दिन रात्रि के टेस्ट कराने के लिए आदर्श गेंद ढूँढने की कोशिश में जुटी है। कुकाबूरा कंपनी के अध्यक्ष ॉब इलियट ने कहा कि दिन रात्रि के टेस्ट मैचों के प्रारूप को सचाई का रूप लेने में समय लगेगा।

आईसीसी प्रमुख डेविड मोर्गन ने हाल में उम्मीद जताई थी कि दो साल के अंदर दिन-रात्रि मैचों का आयोजन किया जा सकेगा, जिससे दर्शकों की कम होती दिलचस्पी को बढ़ाया जा सके।

लेकिन इलियट ने कहा कि रिसर्च पर 10 लाख डॉलर खर्च करने के बावजूद अभी तक आदर्श गेंद नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ इतना जानता हूँ कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दो साल में इसकी उम्मीद लगए है, लेकिन सचाई में अभी इसमें समय लग सकता है। (भाषा)