• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 26 अगस्त 2010 (19:31 IST)

तैयारियों के लिए आदर्श है भारतीय दौरा

भारतीय दौरा माइकल हसी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी भारत दौरे को काफी कठिन मानते हैं और उन्होंने कहा कि उनकी टीम के लिए अगले साल विश्व कप खिताब का बचाव करने की तैयारियों के मद्देनजर अक्तूबर में यहाँ होने वाली श्रृंखला अहम होगी।

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश अगले साल फरवरी में संयुक्त रूप से विश्व कप की मेजबानी करेंगे और हसी को लगता है कि उनकी चार बार की चैम्पियन टीम को इससे पहले होने वाली श्रृंखला से मदद मिलेगी।

उन्होंने आज टेलीकॉन्फ्रेंसिंग पत्रकारों से कहा, ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत का दौरा सबसे कठिन स्थान है। भारत में पिच मुश्किल होती हैं, परिस्थितियाँ काफी कठिन होती है। उमस से यह सब और मुश्किल हो जाता है।’

हसी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत में दो टेस्ट और तीन वनडे के लिए जाना काफी बढ़िया होगा। विशेषकर टेस्ट मैच काफी चुनौतीपूर्ण होंगे। जैसे ही हम वहाँ पहुँचेंगे, हम परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए काफी समय व्यतीत करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम आम तौर पर भारत में खेलना पसंद करते हैं, इससे हमें आत्मविश्वास भी मिलेगा।’ (भाषा)