• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

तटस्थ अंपायर प्रणाली हटा सकती है आईसीसी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद डीआरएस अध्यक्ष डेविड मोर्गन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस वर्ष एशेज श्रृंखला तक तटस्थ अंपायर प्रणाली को खत्म कर सकती है, क्योंकि उसे लगता है कि अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) से अधिकारी अपने देश की टीम के मैचों में अंपायरिंग कर सकेंगे।

आईसीसी के अध्यक्ष डेविड मोर्गन ने संकेत दिए हैं कि शीर्ष अंपायर जैसे ऑस्ट्रेलिया के साइमन टफेल जल्द ही उन मैचों में खड़े हो सकेंगे, जिनमें उनके देश की टीम खेलेगी।

मोर्गन ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा कि मुझे लगता है कि डीआरएस काफी बढ़िया रहा है और हमें लगता है कि हमें सर्वश्रेष्ठ अंपायरों को टेस्ट मैचों में नियुक्त करना चाहिए, भले ही अंपायर मैचों में भाग ले रही देश की टीम के हों या नहीं।

टफेल पिछले छह वषरें में पाँच बार आईसीसी की वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंपायर की ट्रॉफी हासिल कर चुके हैं। वे 2001 से अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के मैच में नहीं खड़े हुए हैं। (भाषा)