Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 28 अप्रैल 2011 (11:31 IST)
डंकन फ्लेचर भारतीय टीम के नए कोच
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच रह चुके जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान डंकन फ्लेचर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया है। डंकन फ्लेचर का कार्यकाल जून में होने वाले भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे से शुरू होगा। फिलहाल वे दो साल के लिए भारतीय टीम के कोच नियुक्त किए गए हैं।
विश्व कप जीतने के बाद भारतीय कोच गैरी कस्टर्न का कार्यकाल पूरा हो गया था, इसीलिए बीसीसीआई को नए कोच की तलाश थी और यह तलाश डंकन की नियुक्ति के साथ ही पूरी हो गई। बीसीसीआई की वर्किंग कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया।
डंकन फ्लेचर के बारे में- डंकन फ्लेचर जिम्बाब्वे के पहले कप्तान रहे हैं और उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया। 1982 में जिम्बाब्वे को आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले डंकन की कप्तानी में ही जिम्बाब्वे ने 1983 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम को अपने खुद के प्रदर्शन की बदौलत शिकस्त दी। डंकन इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे थे।
कोच के रूप में डंकन फ्लेचर सफल रहे हैं। वे इंग्लैंड टीम के साथ 1999 से लेकर 2007 तक कोच के रूप में जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड को टेस्ट रैकिंग में नीचे से नंबर दो तक पहुँचा दिया। डंकन के कार्यकाल में सन 2000 से लेकर 2004 तक इंग्लैंड ने श्रीलंका, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सिरीज में मात दी। 2004 में इंग्लैंड ने लगातार आठ टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया। इंग्लैंड टीम के कोच के रूप में डंकन फ्लेचर का यादगार पल सितंबर 2005 में आया, जब उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 18 साल बाद प्रतिष्ठित एशेज सिरीज में हराकर इंग्लैंड को लगभग दो दशक बाद एशेज सिरीज दिलवाई।
विश्व कप 2007 के बाद डंकन इंग्लैंड के कोच पद से हट गए, लेकिन इसके बावजूद वे काउंटी और क्रिकेट क्लब को कोचिंग देते रहे हैं। टीम इंडिया के साथ वे अपना नया कार्यकाल अगामी वेस्टइंडीज दौरे से शुरू करेंगे। (वेबदुनिया न्यूज)