टीम चयन में प्रदर्शन को तवज्जोः श्रीकांत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन विशुद्ध रूप से प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।श्रीकांत ने यहाँ संवाददाताओं से कहा कि टीम चयन में ऐसा कुछ भी नहीं है जो चौंकाने वाला है। हमने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आज घोषित 15 सदस्यीय टीम में युवराज सिंह की जगह सौराष्ट्र के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को जगह दी गई है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम को इस सत्र में काफी क्रिकेट खेलनी है। पहले हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है और फिर न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। उसके बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी और फिर भारतीय महाद्वीप में होने वाले वनडे विश्वकप में भाग लेगी। पुजारा को टीम में शामिल किए जाने के बारे में पूछे जाने पर श्रीकांत ने कहा कि घरेलू सत्र और भारत-ए की तरफ से उनका शानदार प्रदर्शन रहा है और टीम में चयन के हकदार थे। उन्होंने कहा कि घरेलू प्रदर्शन काफी अहम है और आपको इस बात को तवज्जो देनी पड़ेगी। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सशक्त टीम चुनी गई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है और गेंदबाजी में भी दम है। टीम चयन में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और कोच गैरी कर्स्टन से भी सलाह ली गई थी और कहीं कोई विवाद नहीं है। (वार्ता)