Last Modified: लंदन (भाषा) ,
सोमवार, 4 जून 2007 (07:02 IST)
छिन सकती है विश्व कप की मेजबानी
फीफा अध्यक्ष सेप ब्लैटर ने संकेत दिया है कि अगर दक्षिण अफ्रीका निर्धारित समय सीमा में 2010 फुटबॉल विश्व कप की तैयारियों को पूरा नहीं कर पाता है तो इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया को मेजबानी सौंपी जा सकती है।
दक्षिण अफ्रीका चार साल में होने वाले फुटबॉल के इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला पहला अफ्रीकी देश बन जाएगा, लेकिन स्टेडियम के निर्माण में देरी होने की रिपोर्टों के कारण आयोजन की उम्मीदों पर खतरा मंडरा रहा है।
फीफा को पूरा विश्वास है कि विश्व कप की मेजबानी के लिए जरूरत की सभी सुविधाएँ निर्धारित समय सीमा में ही हो जाएगी, लेकिन ब्लेैटर को लगता है कि अगर अचानक कोई समस्या आ जाए तो फीफा को इसके लिए विकल्प तैयार करने की जरूरत है।
यह पूछे जाने पर कि अगर ऐसा होता है तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इसके विकल्प होंगे, तो बीबीसी के इन्साइड स्पोर्ट्स कार्यक्रम में ब्लाटर ने कहा हाँ, लेकिन ऐसे भी देश हैं जो कल सुबह या दो दिन या फिर दो महीने में विश्व कप आयोजित करने के लिए तैयार हैं। अमेरिका और मैक्सिको ऐसा कर सकते हैं। जापान भी कर सकता है। उनके पास काफी स्टेडियम मौजूद हैं।
उन्होंने कहा आप कहते हो कि इंग्लैंड कर सकता है मुझे भी यही लगता है। स्पेन भी इसका आयोजन कर सकता है। ऐसे बहुत से देश हैं, लेकिन उन्हें तैयार होने की जरूरत नहीं है।