चामुंडेश्वरनाथ का आरोपों से इंकार
ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर वी. चामुंडेश्वरनाथ ने आंध्र क्रिकेट संघ (एसीए) के उन पर लगाए भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोपों से इनकार किया। एसीए महासचिव चामुंडेश्वरनाथ को कार्यकारी समिति ने टीम चयन में भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोपों के बाद पद से हटा दिया था।चामुंडेश्वरनाथ को अब अगले महीने होने वाली आमसभा की बैठक में अपना बचाव करने को कहा जा सकता है। चामुंडेश्वरनाथ पर आईपीएल मैचों के लिए कुर्सियों की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। आईपीएल के मैच पहले विशाखापट्टनम में कराने की योजना थी।उन्होंने सीएनएन आईबीएन से कहा वे कह रहे हैं कि मैंने आईपीएल मैचों के लिए कुर्सियाँ खरीदीं और इसमें कुछ पैसे बनाए। वे यह गलत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बैठक के समय और उपयुक्तता पर सवाल उठाया क्योंकि बैठक के समय वे राष्ट्रीय टीम के साथ देश से बाहर थे।चामुंडेश्वरनाथ ने कहा कि जब मैं शहर से बाहर था तो कार्यकारी समिति की बैठक ही गैरकानूनी है क्योंकि मैं वह व्यक्ति हूँ जिसे बैठक बुलानी थी। उन्होंने दुर्भावना के साथ ऐसा किया। जब मैं वापस लौटूँगा (भारत) तो चीजों को ठीक कर लूँगा कोई परेशानी नहीं है। चामुंडेश्वरनाथ पर यह भी आरोप है कि अंडर 19 महिला टीम के चयन में भी उन्होंने पक्षपात किया। उन्होंने कहा वे कह रहे हैं कि अंडर चयन के दौरान पक्षपात किया गया, लेकिन यह चयन महिला चयनकर्ताओं ने किया। अगर वे ऐसी बात कर रहे हैं तो कोई उनकी मदद नहीं कर सकता।