• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By राजेश पांडेय
Last Updated :नई दिल्ली (एजेंसी) , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:37 IST)

चयनकर्ताओं ने इस्तीफे की धमकी दी

राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ताओं
राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अखबारों में नहीं लिखने देने की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नीति के खिलाफ विद्रोह कर दिया। तीन चयनकर्ताओं ने इस्तीफे की धमकी दे दी है।

बीसीसीआई और चयनकर्ताओं का मुख्य रूप से चयन समिति के प्रमुख दिलीप वेंगसरकर के बीच जारी विवाद में नया मोड़ आ गया है। एक चयनकर्ता ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि हम नौकर नहीं हैं।

हमारे साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया जा सकता। यदि बीसीसीआई ने प्रतिबंध नहीं हटाया तो कुछ चयनकर्ता इस्तीफे दे देंगे। उन्होंने कहा कि दिलीप वेंगसरकर बोर्ड द्वारा प्रतिबंध के फैसले से बहुत ही गुस्से में हैं।

स्मरण-पत्र भेजा : बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने राजकोट में बताया कि बोर्ड ने प्रतिबंध की याद दिलाने के लिए चयनकर्ताओं को स्मरण-पत्र भेजा है। बोर्ड ने चयनकर्ताओं को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लेकिन शाह ने इनकी जानकारी नहीं दी।

चयनकर्ता जोकर नहीं : चयनकर्ताओं ने कहा कि बीसीसीआई ने मीडिया से बात करने पर रोक लगाकर चयनकर्ताओं को जोकर समझ लिया, जो बोर्ड कहेगा, मानते रहेंगे। चयनकर्ता अपनी प्रतिष्ठा से समझौता नहीं करेंगे।