बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By नीलमेघ चतुर्वेदी
Last Updated :कोल्हापुर (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (15:57 IST)

चयन समिति गावस्कर के निशाने पर

सुनील गावस्कर पाकिस्तान राहुल द्रविड़
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम से बाहर रखने के चयन समिति के निर्णय पर परोक्ष रूप से निशाना साधा।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए द्रविड़ को भारतीय टीम से बाहर रखने के बारे में पूछने पर गावस्कर ने कहा चयन प्रक्रिया टीम का मनोबल ही प्रभावित नहीं करती, बल्कि विरोधी टीम की मदद भी करती है।

इस बल्लेबाज ने हालाँकि एकदिवसीय मैचों में दस हजार से अधिक रन बनाने वाले द्रविड़ को टीम से बाहर करने के बारे में प्रत्यक्ष रूप से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।