• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. गंभीर ने अंगदान करने की शपथ ली
Written By भाषा

गंभीर ने अंगदान करने की शपथ ली

गौतम गंभीर
सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने गुरुवार को यहां अंगदान की शपथ लेते हुए कहा कि वह भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल अपने साथी खिलाड़ियों को भी यह नेक काम करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

गंभीर ने आज यहां अपोलो ट्रांस्प्लांट इंस्टीट्यूट्स के 'गिफ्ट अ लाइफ' कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा मैं अपने नेत्र, दिल, यकृत और गुर्दे सहित उन सभी अंगों का दान करने की शपथ लेता हूं, जिन्हें प्रत्यारोपित किया जा सकता है।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह अपने साथी खिलाड़ियों से भी इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए कहेंगे।

उन्होंने कहा अंगदान करने का मेरा फैसला था, क्योंकि मुझे लगता है कि इसके जरिए हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। मैं अपने अंगदान करने की शपथ खाकर समाज को संदेश देना चाहता हूं। निश्चित तौर पर मैं अपने साथी खिलाड़ियों से भी इस नेक काम से जुड़ने की अपील करूंगा।

गंभीर ने इस संबंध में तैयार की गयी वेबसाइट भी लांच की। उन्होंने कहा साल में हजारों लोग अंग नहीं मिल पाने के कारण अपनी जान गंवाते हैं और मैं समझता हूं कि गिफ्ट अ लाइफ जैसी पहल से हम इस कमी को पूरा करके समाज का भला कर सकते हैं।

इस अवसर पर अपोलो अस्पताल के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर अनुपम सिब्बल और अंग प्रत्यारोपण से जुड़े चिकित्सक भी मौजूद थे। (भाषा)