खिलाड़ियों की चोट चिंता का विषय
राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर ने भारतीय गेंदबाजों के बार-बार चोटिल होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनको फिट रखने की जिम्मेदारी फिजियो जॉन ग्लॉस्टर और ट्रेनर ग्रेगरी किंग की है। वेंगसरकर ने कहा कि ग्लास्टर और किंग को इन चोटों का कारण ढूँढना होगा क्योंकि कुछ मैच बाद ही अपने मुख्य गेंदबाजों की सेवा से वंचित होने से टीम पर बुरा असर पड़ सकता है। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा यह हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है। इस सत्र में बहुत मैच खेले जाने हैं और गेंदबाजों का बार बार चोटिल होना अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ियों विशेषकर तेज गेंदबाजों को हर समय पूरी तरह फिट रखने में फिजियो और ट्रेनर को महत्ती भूमिका निभानी होगी। हम केवल एक या दो मैच के बाद ही अपने मुख्य गेंदबाज के चोटिल होने की समस्या से नहीं जूझ सकते हैं।वेंगसरकर ने एक सवाल के जवाब में कहा ग्लॉस्टर और किंग दोनों को यह देखना होगा कि क्या गेंदबाज जरूरत से ज्यादा या उससे कम मेहनत कर रहे हैं। वेंगसरकर ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और मुनाफ पटेल के हाल के बांग्लादेश दौरे में चोटिल होने के संबंध में यह बात कही। बांग्लादेश दौरे पर मिली जीत के बारे में वेंगसरकर ने कहा कि वनडे और टेस्ट सिरीज में जीत के अंतर से वह काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा चाहे सामने बांग्लादेश हो ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड जीत मायने रखती है। इसमें कोई शक नहीं कि भारत जीत का प्रबल दावेदार था, लेकिन मैं टेस्ट और वनडे दोनों सिरीजों में जीत के अंतर से बेहद प्रभावित हूँ।विश्व कप के पहले दौर से बाहर होने के बाद भारत ने बांग्लादेश में वनडे सिरीज 2-0 से जीती। पहला वनडे पाँच विकेट से और दूसरा 46 रन से जीता जबकि तीसरा बारिश में धुल गया। टेस्ट श्रृंखला में भी राहुल द्रविड़ की टीम ने दूसरा टेस्ट तीन दिन के भीतर एक पारी और 239 रन के अंतर से जीता। बारिश के कारण पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया था।वीरेंद्र सहवाग के खराब फॉर्म के बारे में वेंगसरकर ने कहा कि दिल्ली का यह बल्लेबाज क्रीज पर लय में नजर आ रहा था, लेकिन उसे अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदलना होगा। उन्होंने कहा सहवाग जब तक क्रीज पर था फॉर्म में दिख रहा था। वैसे मुझे लगता है कि उन्हें लंबी पारी खेलकर साझेदारियाँ निभानी होगी। अनुभवी खिलाड़ी ही जूनियर के लिए मिसाल बनते हैं।वेंगसरकर से जब पूछा गया कि क्या सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली को आयरलैंड और स्कॉटलैंड में होने वाली सिरीज लिए एकदिवसीय टीम में चुना जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि पैनल में चार अन्य चयनकर्ता भी हैं। तेंडुलकर और गांगुली को बांग्लादेश दौरे के लिए एकदिवसीय टीम में नहीं चुना गया था। वेंगसरकर ने कहा दोनों महान खिलाड़ी हैं और पिछले कई वर्षों से शीर्ष स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। असल में मैं चयन समिति के संबंध में कुछ नहीं बता सकता क्योंकि पैनल में चार अन्य चयनकर्ता और हैं। तेंदुलकर बांग्लादेश में जहां दोनों टेस्ट मैच में शतक जमाकर मैन आफ द सीरीज बने वहीं गांगुली ने पहले टेस्ट मैच में शतक ठोका था। चयनसमिति के अध्यक्ष ने हालाँकि संकेत दिए कि आयरलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीन वन डे मैचों औश्र पाकिस्तान के खिलाफ स्कॉटलैंड में होने वाले एकमात्र मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी जाएगी। उन्होंने कहा तटस्थ स्थान पर होने वाले सभी मैचों के लिए सबसे मजबूत टीम भेजना संभव नहीं है। हम एक संतुलित टीम चुनेंगे, लेकिन इसके साथ ही यह सुनिश्चित करना चाहेंगे सभी मुख्य खिलाड़ी हर समय तरोताजा रहें, जो एक बड़ा काम है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करना चाहेंगे कि टीम जीत दर्ज करती रहे। वेंगसरकर ने कहा भारत को अब दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों से भिड़ना है, इसलिए हम सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम भेजेंगे। चयनसमिति की 12 जून को बंगलोर में बैठक होगी, जिसमें तटस्थ स्थानों के इन मैचों के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज की टीम चुनी जाएगी।वेंगसरकर ने कहा हम आयरलैंड के एकदिवसीय मैच और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए टीम अलग अलग टीम चुनेंगे। जहाँ तक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सात एकदिवसीय मैच और सितंबर में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के दौरान या उसके बाद टीम चुनी जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आयरलैंड में तीन मैच 26 और 29 जून तथा 1 जुलाई को खेले जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ स्कॉटलैंड में एकमात्र मैच तीन जुलाई को होगा। भारत इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच लॉर्ड्स में 19 से 23 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज में 27 से 31 जुलाई और ओवल में 9 से 13 अगस्त खेलेगा। इंग्लैंड के खिलाफ 7 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 21 अगस्त से आठ सितंबर के बीच चलेगी।