• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

क्रिकेटरों को बाध्य नहीं कर रहे-बीसीसीआई

बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट मीडिया
बीसीसीआई ने सोमवार को इस बात से इंकार किया कि भारतीय क्रिकेटरों ने व्यस्त कार्यक्रम को लेकर उससे शिकायत की है। बोर्ड ने कहा कि वह थकान या चोट की दशा में खिलाड़ियों को खेलने के लिए बाध्य नहीं कर रहा।

बीसीसीआई की मीडिया और वित्त समिति के प्रमुख राजीव शुक्ला ने कहा कि यदि कोई खिलाड़ी थका हुआ है या उसे ऐसा लगता है कि बीमारी के कारण वह नहीं खेल पाएगा तो उसे चयनकर्ताओं को बताना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की नीति एकदम स्पष्ट है। हम खिलाड़ियों को आराम देंगे। हम किसी खिलाड़ी को श्रृंखला में खेलने के लिए बाध्य नहीं करते। ऐसी खबरें थी कि भारतीय क्रिकेटरों ने बोर्ड को एसओएस भेजकर मैचों की संख्या कम करने और बेमानी श्रृंखलाएँ रद्द करने की अपील की थी।

शुक्ला ने इन बातों का खंडन किया कि बीसीसीआई को ऐसा कोई पत्र मिला है। उन्होंने कहा कि हमें किसी खिलाड़ी की ओर से कोई पत्र नहीं मिला है जिसमें कहा गया हो कि शेड्यूल गलत है। इसमें कोई सचाई नहीं है।