• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई (भाषा) , गुरुवार, 29 अक्टूबर 2009 (01:30 IST)

कार्तिक तमिलनाडु रणजी टीम के कप्तान

दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नई दिल्ली में रेलवे के खिलाफ तीन से छह नवंबर तक होने वाले रणजी चैम्पियनशिप एलीट ग्रुप 'ए' के पहले मैच में तमिलनाडु के कप्तान होंगे।

तमिलनाडु क्रिकेट संघ की विज्ञप्ति के अनुसार मुरली विजय उपकप्तान रहेंगे। टीम में एस. बद्रीनाथ भी हैं, जिनकी कप्तानी में इंडिया रेड टीम ने इस महीने एनकेपी साल्वे चैलेंजर टूर्नामेंट जीता था।

टीम : दिनेश कार्तिक (कप्तान), मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, अरूण कार्तिक, एस. बद्रीनाथ, एस. सुरेश कुमार, आर अश्विन, सी गणपति, एल बालाजी, आर. सुतेश, आर. ओशिक श्रीनिवास, एस. अनिरूद्ध, यो महेश, यु. सुशील, एम कौशिक गाँधी, आर. जेसुराज।