• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दाम्बुला , रविवार, 22 अगस्त 2010 (21:01 IST)

कार्तिक के वनडे में 1000 रन पूरे

सलामी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक त्रिकोणीय श्रृंखला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 1000 रन
FILE
सलामी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक त्रिकोणीय श्रृंखला में यहां श्रीलंका के खिलाफ पहला रन लेते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले 32वें भारतीय बल्लेबाज बन गए।

कार्तिक को इस मैच से पहले 1000वाँ रन पूरा करने के लिए केवल एक रन की दरकार थी और उन्होंने लेसिथ मालिंगा के पहले ओवर में यह रन ले लिया। कार्तिक का यह 50वां वन डे हैं और उन्होंने लगभग 29.50 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें पाँच अर्धशतक शामिल हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले कार्तिक ने श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 300 से अधिक रन बनाए हैं।

भारत की तरफ से वनडे में सर्वाधिक रन सचिन तेंडुलकर ने बनाए हैं। उनके नाम पर 17,598 रन दर्ज हैं जो विश्व रिकॉर्ड भी है। (भाषा)