मंगलवार, 1 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

औसत में फ्लिंटाफ का जलवा रहा

औसत फ्लिंटाफ जलवा इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कार्डिफ में सम्पन्न हुई पाँच मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी औसत में मेजबान टीम के हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटाफ का जलवा रहा।

पाँचवाँ मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। इंग्लैंड ने यह श्रृंखला 4-0 से जीत ली थी।

फ्लिंटाफ ने बल्लेबाजी में तीन पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 187 रन बनाए और उनका बल्लेबाजी औसत भी 187 रन के हिसाब से श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ रहा।

फ्लिंटाफ ने गेंदबाजी में भी 14.32 के सर्वश्रेष्ठ औसत से श्रृंखला में सर्वाधिक नौ विकेट झटककर अपनी श्रेष्ठता बनाए रखी।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला ने 41.50 का श्रेष्ठ औसत से शानदार प्रदर्शन किया। जैक्स कैलिस ने गेंदबाजी में 22.25 के श्रेष्ठ औसत से चार विकेट लिए।