• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का भी रतजगा

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का भी रतजगा -
रात भर जागकर विश्व कप फाइनल में अपनी टीम को श्रीलंका पर शानदार जीत दर्ज करते देखने वाले हजारों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटप्रेमियों में प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड भी शामिल थे।

शनिवार की देर रात नाटकीय तरीके से समाप्त हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ-लुईस प्रणाली के आधार पर श्रीलंका को 53 रन से हराया। इसके साथ ही विश्व कप में 1999 से शुरू हुआ उसका अपराजेय अभियान 23 मैचों का हो गया।

यह मैच ऑस्ट्रेलिया समयानुसार में आधी रात में खेला गया। हावर्ड ने कहा बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ। मैं आधी रात को उठा और गिलक्रिस्ट की पारी देखी। उसके बाद थोड़ी झपकी ली और आखिरी दो घंटे मैच देखा। उन्होंने कहा रिकी और उनकी टीम बधाई की पात्र है।

हावर्ड ने ग्लेन मैग्राथ की तारीफ करते हुए कहा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को यादगार योगदान के लिए मैं उसका शुक्रगुजार हूँ। वह ऑस्ट्रेलिया के महानतम तेज गेंदबाजों में से है। वह अद्भुत खिलाड़ी हैं और उतनी ही शानदार उसकी विदाई भी रही।