• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By ओशो
Last Updated :एडिलेड , गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (18:39 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को रौंदा

रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड
कप्तान रिकी पोंटिंग के शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंद दिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस तरह तीन मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा मैच सिडनी में 16 दिसंबर को होगा।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 254 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 42.3 ओवरों में 3 विकेट पर ही पूर्ण कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया को मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने सिर्फ 41 गेंदों पर ही 69 रन जोड़ दिए। गिलक्रिस्ट अपना 53वाँ वन-डे अर्धशतक पूर्ण करने के बाद आउट हुए।

कप्तान पोंटिंग और माइकल क्लार्क ने भी किवी गेंदबाजों को अच्छी नसीहत दी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को जीत के करीब पहुँचाया। क्लार्क के आउट होने के बाद पोंटिंग ने काइल मिल्स की गेंद पर एक रन लेकर अपना 24वाँ वन-डे शतक पूर्ण किया।

इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी में सलामी बल्लेबाज लोऊ विंसेंट के जल्द आउट होने के बाद ब्रैंडन मॅक्कुलम ने आत्मविश्वासपूर्वक बल्लेबाजी कर दो अर्धशतकीय साझेदारी की।

उन्होंने दूसरे विकेट के लिए जेमी होव के साथ 99 और चौथे विकेट के लिए रॉस टेलर के साथ 52 रन जोड़े। हालाँकि मॅक्कुलम अपना पहला वन-डे शतक सिर्फ 4 रन से चूक गए। उन्होंने ब्रैड हॉग की गेंद पर नाथन ब्रैकन को लाँग ऑफ पर कैच थमा दिया। टेलर अपना चौथा अर्धशतक जमाकर पैवेलियन लौटे।

अंतिम ओवरों में कप्तान डेनियल विटोरी व जैकब ओरम ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 35 गेंदों पर 40 रनों की साझेदारी की।