एशेज तक फिट हो जाऊँगा:फ्लिंटॉफ
इंग्लैंड के करिश्माई ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कहा कि वह आठ जुलाई से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट में खेलने के लिए फिट हो जाएँगे। लंकाशायर का यह 31 वर्षीय स्टार पिछले कुछ वर्षों से लगातार चोटों की समस्या से जूझ रहा है। वह यहाँ खेले जा रहे विश्व ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में नहीं खेल सके क्योंकि सर्जरी के बाद उनका घुटना अभी तक पूरी तरह उबर नहीं सके हैं। यह चोट उन्हें अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान लगी थी। उन्होंने हालाँकि बीबीसी से कहा कि उनकी चोट उबर रही है और उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है। फ्लिंटॉफ ने बीबीसी से कहा एशेज तक फिट नहीं होना कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा मुझे कोई परेशानी नहीं हो रही, इसलिए यह अच्छा है। फ्लिंटॉफ ने लंकाशायर के कोच पीटर मूर्स की देखरेख में आउटडोर गेंदबाजी की। मूर्स ने कहा वह अच्छी प्रगति कर रहा है।