इंतिखाब की सफलता पर इमरान को संदेह
पाकिस्तान क्रिकेट के बुनियादी ढाँचे की आलोचना करते हुए पूर्व कप्तान इमरान खान ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय टीम के नव नियुक्त कोच इंतिखाब आलम की सफलता पर संदेह है। इमरान ने इंतिखाब की नियुक्ति के सवाल के जवाब में कहा मुझे नऐ पाकिस्तानी कोच के रूप में इंतिखाब की सफलता नहीं दिखती। देश के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अंतर्गत खेले जा रहे टूर्नामेंटों का ढाँचा ही खेल के विकास में नुकसानदायी है।उन्होंने कहा मौजूदा हालातों में मुझे नहीं लगता कि इंतिखाब कोई सकारात्मक बदलाव लाकर राष्ट्रीय टीम के भाग्य को बदल सकते हैं।