• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , शनिवार, 15 दिसंबर 2007 (19:14 IST)

इंडोर क्रिकेट की अत्याधुनिक सुविधाएँ

इंडोर क्रिकेट शरद पवार
मुंबई क्रिकेट संघ की बांद्रा कुर्ला परिसर स्थित इंडोर क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट बोर्ड और एमसीए अध्यक्ष शरद पवार ने इंडोर क्रिकेट की अत्याधुनिक सुविधाओं का उद्‍घाटन किया।

मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने इस समारोह की अध्यक्षता की जिसमें शिवसेना सांसद मनोहर जोशी और लोक निर्माण मंत्री छगन भुजबल भी उपस्थित थे।

यहाँ तापमान को 14 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच नियंत्रित किया जा सकता है और यहाँ सात इंडोर नेट्स बनाए गए हैं।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर चयन समिति के अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर समिति के सदस्य और बीसीसीआई के पदाधिकारी भी समारोह में मौजूद थे।