• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: बर्मिंघम , मंगलवार, 10 अगस्त 2010 (14:38 IST)

इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत

ग्रीम स्वान ने कहर बरपाया

ग्रीम स्वान
WD
राइट आर्म स्पिनर ग्रीम स्वान (छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान एंड्रयू स्ट्रास (नाबाद 53) और जोनाथन ट्राट (नाबाद 53) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में लगातार दूसरी जीत के साथ 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

स्वान के कहर बरपाती गेंदों के आगे पाकिस्तानी टीम मैच के तीसरे दिन ही मात्र 291 रन के स्कोर पर नौ विकेट गँवा चुकी थी। इस तरह टीम को मेजबान पर केवल 111 रन की बढ़त हासिल थी। बाद में बढ़िया बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने नौ विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की।

चौथे दिन आखिरी विकेट के लिए पाकिस्तान केवल छह रन जोड सका और दिन के दूसरे ही ओवर में आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद आसिफ (14) स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार होकर पैवेलियन लौट गए।

118 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने में इंग्लैंड ने शुरुआत में गलती कर दी और पारी के तीसरे ओवर में ही उसके ओपनर एनिएस्टर कुक (4) मोहम्मद आमिर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की और मैच अपनी झोली में डालकर ही मैदान से हटे। (वार्ता)