• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लाहौर (वार्ता) , बुधवार, 24 दिसंबर 2008 (18:18 IST)

आईसीएल खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बागी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में शामिल अपने खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में खेलने पर लगे प्रतिबंध को उठाने के बारे में विचार कर रहा है।

समाचार पत्र 'द नेशन' ने पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से बताया है कि बोर्ड के शीर्ष अधिकारी आईसीएल के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने की इजाजत देने के पक्ष में हैं।

रिपोर्ट के अनुसार मुख्य चयनकर्ता अब्दुल कादिर और महानिदेशक जावेद मियाँदाद भारत के पाकिस्तान दौरा नहीं रद्द करने के बाद अब आईसीएल में शामिल पाकिस्तानी खिलाड़ियों को घरेलू श्रृंखला में खेलने देने के पक्ष में हैं।

सूत्र ने बताया हालाँकि पीसीबी को यह पता है कि उसका यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नागवार गुजर सकता है, इसलिए वे कोई मुकम्मल समाधान खोज रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आईसीएल के कुछ खिलाड़ियों ने बोर्ड से घरेलू क्रिकेट में खेलने देने का आग्रह किया है। उन्हें डर है कि जबतक दोनों देशों के बीच संबंध नहीं सुधरते वे आईसीएल या फिर आईपीएल में नहीं खेल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पीसीबी के अध्यक्ष एजाज बट्ट पर काफी दबाव बन रहा है। बट्ट इस महीने के अंत में एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष पद को संभालने वाले हैं। वह श्रीलंका और बांग्लादेश बोर्ड के साथ संबंधों को मजबूत बनाने में लगे हुए हैं ताकि एशियाई क्रिकेट में भारत के वर्चस्व को कम किया जा सके ।

सूत्र ने बताया कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अर्जुन रणतुंगा द्वारा पाकिस्तान दौरे पर अपनी टीम भेजने का यह साफ संदेश है कि वह भी भारत के अति वर्चस्व के पक्ष में नहीं हैं।