• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईपीएल की बैठक 20 अगस्त को

इंडियन प्रीमियर लीग बीसीसीआई बैठक मंसूर अली खान पटौदी सुनील गावस्कर रवि शास्त्री
इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद की बैठक यहाँ 20 अगस्त को होगी। बीसीसीआई सू़त्रों ने यह जानकारी दी।

बीसीसीआई सूत्रों ने बैठक के एजेंडे का खुलासा नहीं करते हुए कहा कि आईपीएल संचालन परिषद यहाँ 20 अगस्त को बैठक करेगी।

बैठक के दौरान संचालन परिषद को खिलाड़ियों की आगामी बोली से पहले आईपीएल चार और इसके बाद के लिए कुछ खिलाड़ियों को शुरूआत आठ फ्रेंचाइजी में बरकरार रखने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ियों मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री की प्रतिक्रिया मिल सकती है। ये तीनों परिषद के सदस्य हैं।

सूत्रों के मुताबिक इसी दिन बीसीसीआई की मार्केटिंग समिति की बैठक भी होगी, जिसमें आगामी सत्र की घरेलू श्रृंखलाओं के टाइटिल प्रायोजन अधिकार से संबंधित निविदाएँ खोली जाएँगी।

बीसीसीआई ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और एकदिवसीय की दो घरेलू श्रृंखलाओं की निविदा जारी की थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया को एक से 24 अक्टूबर के बीच मोहाली और बेंगलुरु में दो टेस्ट के अलावा कोच्चि, विशाखापट्टनम और गोवा में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी खेलनी है।

इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच चार से 24 नवंबर के बीच अहमदाबाद, कानपुर और नागपुर में तीन टेस्ट की श्रृंखला होगी। ये दोनों टीमें 28 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच गुवाहाटी, मोहाली, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में पाँच वनडे मैचों की श्रृंखला भी खेलेंगे। (भाषा)