शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

असफलताओं से घबराएँ नहीं मेंडिस-जयवर्धने

असफलताओं से घबराएँ नहीं मेंडिस-जयवर्धने -
श्रीलंकाई कप्तान माहेला जयवर्धने ने अबूझ स्पिनर अजंता मेंडिस को भारतीय टीम के खिलाफ मिली असफलताओं से नहीं घबराने की नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अब पाकिस्तान दौरे के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।

जयवर्धने ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों को हमेशा से अच्छा खेलते रहे हैं इसलिए मेंडिस को घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि अगर उन्हें शीर्ष स्तर पर बने रहना है तो लगातार अच्छे प्रदर्शन की कोशिश करते रहना होगा।

उन्होंने कहा कि भारत अभी दुनिया की श्रेष्ठ टीमों में शुमार है और उसने हमारे खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। हमने पिछले कुछ महीनों में उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है और उन्होंने मेंडिस को अच्छे तरीके से खेला।

जयवर्धने ने कहा कि अब मेंडिस को कुछ नए हथियार के साथ मैदान में उतरने की जरूरत है और उन्हें इसके लिए मुथैया मुरलीधरन से सीख लेने की जरूरत है। मुरली उन्हें अच्छे गुर सिखा सकते हैं। हालाँकि पाकिस्तान दौरे के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने वाले जयवर्धने ने अपने वारिस के सवाल पर चुप्पी साध ली।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इसका फैसला चयनकर्ताओं को करना है। उन्होंने कहा कि उनके इस फैसले से श्रीलंका के नए कप्तान को 2011 के विश्वकप की तैयारियों के लिए पर्याप्त मौका मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अभी विश्वकप के आयोजित होने में करीब ढाई वर्ष का समय है और ऐसे में नए कप्तान को अपनी रणनीति बनाने का पर्याप्त मौका मिल जाएगा।

हालाँकि जयवर्धने ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि भारत के खिलाफ 1-4 से श्रृंखला हारने के कारण उनकी टीम का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला पर कोई असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि ऐसा होगा क्योंकि हमारी टेस्ट टीम वनडे टीम से बिलकुल अलग है। हमारे पास कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं, जो अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं।