शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दुबई , शनिवार, 15 फ़रवरी 2014 (21:08 IST)

अंडर-19 विश्वकप में भारत की पाक पर जीत

अंडर-19 विश्वकप में भारत की पाक पर जीत -
FILE
दुबई। गत चैम्पियन भारत ने अपने अभियान की शुरुआत सकारात्मक रूप से करते हुए शनिवार को यहां अंडर-19 विश्‍वकप के इस चरण में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 40 रन से आसानी से शिकस्त दी।

भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 262 रन बनाए और फिर अपने ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा के 41 रन पर पांच विकेट की बदौलत प्रतिद्वंद्वी टीम को 48.4 ओवर में 222 रन पर समेट दिया।

सरफराज खान (74) और संजू सैमसन (68) ने भारतीय अंडर-19 टीम के लिए बल्ले से अहम योगदान दिया, जिसके बाद हुड्डा ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने दोनों सलामी बल्लेबाज समी असलम (64) और इमान उल हक (39) की बदौलत मजबूत शुरुआत की, इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़े, लेकिन भारतीयों की गेंदबाजी के सामने उनकी बल्लेबाजी तहस-नहस हो गई। इसके बाद टीम नौ विकेट में केवल 113 रन ही जोड़ पाई।

इससे पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली भारतीय टीम के लिए अखिल हरवाडकर और अंकुश बैंस के पहले विकेट के लिए नौ ओवर से पहले 65 रन की भागीदारी निभा ली, लेकिन इरफानुल्लाह शाह ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई।

भारतीय अंडर-19 कप्तान विजय जोल भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके, वह बैंस के आउट होने के चार रन बाद आउट हुए। हरवाडकर लेग स्पिनर करामत अली की गेंद पर बोल्ड हो गए, उन्होंने 46 गेंद में 41 रन बनाए। रिकी भुई भी अली की गेंद पर उन्हीं को कैच देकर पैवेलियन लौटे जिससे भारत ने 20वें ओवर तक 94 रन पर चार विकेट खो दिए।

इस समय भारत को एक साझेदारी की दरकार थी और संजू सैमसन व सरफराज खान की जोड़ी ने ऐसा ही किया। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 119 रन की भागीदारी निभाई और गत चैम्पियन टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य बनाने की राह पर ला दिया।

सरफराज ने 78 रन की पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ा जबकि सैमसन ने दो बार गेंद सीमारेखा के पार कराई और 101 गेंद की पारी में एक छक्का जड़ा।

दोनों ने हालात का फायदा उठाने के लिए अपना समय लिया। उन्होंने अलग-अलग तरह से अपनी पारी आगे बढ़ाई। सैमसन जहां एक छोर संभाले रहे, वहीं सरफराज ने बाउंड्री की जिम्मेदारी संभाली।

निचले क्रम बल्लेबाजों में दीपक हुड्डा ने 18 गेंद में तेजी से 22 रन जुटाकर भारत को यह लक्ष्य बनाने में मदद की। पाकिस्तान के लिए इरफानुल्लाह शाह और करामत अली ने दो-दो विकेट चटकाए। (भाषा)