शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Zimbabwe cricket team
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 जून 2017 (17:50 IST)

जिम्बाव्बे की 16 साल बाद गाले में होगी वापसी

जिम्बाव्बे की 16 साल बाद गाले में होगी वापसी - Zimbabwe cricket team
कोलंबो। श्रीलंका दौरे पर इस महीने के अंत में 5 एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के लिए आ रही जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए जब गाले में उतरेगी तो यह सन् 2000 के बाद से यहां पहला वनडे मैच होगा। 
 
श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे 30 जून को गाले में होगा जबकि दूसरा वनडे 2 जुलाई को इसी मैदान पर होगा। जिम्बाब्वे का 2001-02 के बाद श्रीलंका के खिलाफ यह पहला द्विपक्षीय क्रिकेट दौरा होगा। गाले में कुल मिलाकर 7 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच हुए हैं लेकिन यहां अंतिम वनडे 6 जुलाई 2000 को हुआ था, जहां श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 37 रनों से शिकस्त दी थी। 
 
जिम्बाब्वे श्रीलंका दौरे में 5 वनडे मैचों की सीरीज के बाद एकमात्र टेस्ट मैच 14 से 18 जुलाई को कोलंबो में आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। यहां पिछला टेस्ट 2013 में श्रीलंका तथा बांग्लादेश के बीच हुआ था। इस मैच में स्टार स्पिनर रंगना हेरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 157 रनों पर 12 विकेट लिए थे। श्रीलंका ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम किया था। 
 
गौरतलब है कि जुलाई के अंत में भारतीय टीम के भी 3 टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका जाने की संभावना है, हालांकि अभी इस दौरे का कार्यक्रम तय नहीं है। (वार्ता)