शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Zaheer Khan in Yuvraj marriage
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (15:40 IST)

ज़हीर खान की नई गर्लफ्रेंड, पहचानिए कौन?

Zaheer Khan Yuvraj Singh marriage Sagarika
ज़हीर खान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इन दिनों वे कॉमेन्ट्री बॉक्स में दिखाई देते हैं। गोवा में युवराज सिंह की शादी में ज़हीर बॉलीवुड अमिनेत्री सागारिका घाटगे के साथ पहुंचे। दोनों इस तरह साथ साथ आए कि मानो दोनों के बीच बहुत मज़बूत बॉन्डिंग हो। 
 
ज़हीर और सागारिका साथ साथ पार्टी में मौजूद लोगों से मिले और युवराज और हेजल को दोनों ने बधाई भी एक साथ ही दी। इसके बाद खुस पुसर होने लगी कि ज़हीर और सागारिका रिलेशनशिप में हैं।    
 
ज़हीर और सागरिका एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले फंक्शन में सभी से मिल रहे थे। 
सागारिका ने अपने सोशल अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर कीं। सागारिका को दर्शक शाहरुख खान के साथ फिल्म चकदे इंडिया में देख चुके हैं। 

फोटो : सागरिका घाटगे के इंस्टाग्राम अकाउंट से। 
ये भी पढ़ें
यूएई रॉयल्स की इंडियन एसेस पर शाही जीत