• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. yuvraj singh flirts with zaheer khan's girlfriend
Written By

युवराज सिंह ने किया जहीर खान की गर्लफ्रेंड के साथ फ्लर्ट

yuvraj singh
युवराज सिंह की शादी की धूम के बीच जहीर खान और उनकी गर्लफ्रेंड सागरिका घाटगे की नजदीकियां भी सामने आईं थी। ऐसे में जब युवी करने लगे जहीर खान की गर्लफ्रेंड के साथ फ्लर्टिंग तो चौंकना लाजिमी है।

 
युवराज सिंह काफी मजाकिया हैं और उनकी हाजिर जवाबी का तो जवाब ही नहीं है परंतु सागरिका घाटगे के सामने टिक नहीं पाए युवराज। उन्होंने सागरिका को आज रिलीज हुई फिल्म ‘इरादा’ के लिए बधाई दी। साथ ही लिखा कि टीम इंडिया के उप-कप्तान को डेट करना फिल्म में अच्छा था परंतु अच्छी बात यह कि असलियत में आपने ऐसा नहीं किया। 


 
 
युवराज ने यह बात सागरिका की डेब्यू फिल्म चक दे इंडिया! में उनके रोल के लिए लिखी थी। इस पर सागरिका ने भी नहले पर दहला मारते हुए ट्विटर पर ही युवी को जवाब दिया, "थैंक्यू युवराज, मैं रियल और रील लाइफ को आपस में उलझने नहीं देती।"
ये भी पढ़ें
विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू छह सौ करोड़ के पार