शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuvraj Singh Champions Trophy
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 जून 2017 (17:32 IST)

जानिए क्यों उड़ा युवराज सिंह का मजाक

जानिए क्यों उड़ा युवराज सिंह का मजाक - Yuvraj Singh Champions Trophy
पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में युवराज सिंह का खूब मजाक बना। इस मजाक की वजह बनी उनकी टी शर्ट। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में युवी चैंपियंस ट्रॉफी की टी-शर्ट पहनकर मैदान पर बल्लेबाजी करने आ गए। बस फिर क्या था, ट्विटर पर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़़ का मजाक उड़ना शुरू हो गया। 
 
वेस्टइंडी़ज में युवराज सिंह चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी पहनकर क्यों उतरें ये तो वे  ही जाने, लेकिन टीम इंडिया के उनके साथी खिलाड़ियों ने तो दूसरी टी-शर्ट पहनी हुई थी। हालांकि इस मैच में भी युवराज का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और वे 14 रन बनाकर होप की गेंद पर होल्डर को कैच थमा गए, लेकिन उनकी इस छोटी-सी पारी के खत्म होने से पहले ही ट्विटर यूजर्स ने युवराज का मजाक बनाना शुरू कर दिया था, क्योंकि वेचैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी पहनकर मैदान पर उतर गए थे।
ये भी पढ़ें
सौरभ वर्मा की निगाहें चीनी ताइपे ग्रां प्री खिताब पर