युवराज की लेडी लक, पांच साल बाद बनाया शतक
कटक। शानदार पारी खेलते युवराज सिंह ने यह साबित कर दिया कि उन्हें क्यों टीम इंडिया के लिए संकटमोचक कहा जाता है। कटक में युवराज ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की छज्जियां उड़ाते हुए 127 गेंदों पर 150 रन बनाए। युवराज ने अपनी पारी में 21 चौके और 3 छक्के लगाए। पुणे में असफल रहे युवराज ने कटक में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए यह बता दिया कि उनमें अभी भी रन खूब रन भरे पड़े हैं।
युवराज सिंह ने पांच साल बाद शतकीय पारी खेली। इससे पहले वर्ल्ड कप 2011 में उन्होंने शतक जड़ा था। युवराज उस समय क्रीज पर आए जब भारत के 22 रनों पर 2 विकेट गिर चुके थे और विराट कोहली भी क्रीज पर नहीं थे। युवराज के लिए उनकी पत्नी हेजल कीच लेडी लक साबित हुई हैं।
युवराज सिंह ने 30 नवंबर 2016 को हेजल कीच से शादी की थी। इसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई। हालांकि युवराज ने रणजी मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली थी। हालांकि उनके इस शानदार शतक के बाद हेजल को उनकी लेडी लक माना जा रहा है।