गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India beat Pakistan
Written By
Last Updated :डर्बी , रविवार, 2 जुलाई 2017 (22:21 IST)

भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से रौंदकर बदला लिया

भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से रौंदकर बदला लिया - India beat Pakistan
एकता बिष्ट के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेके 
डर्बी। भारतीय महिला टीम ने रविवार को यहां आईसीसी विश्व कप के अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 95 रनों से रौंदकर चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पुरुष टीम की हार का बदला ले लिया। भारत ने टॉस जीतकर 
50 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे जबकि पाकिस्तान की टीम 38.1 ओवर में 74 रनों पर ही धराशायी हो गई। 'मैन ऑफ द मैच' एकता बिष्ट ने 10 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए। पाकिस्तान पर बड़ी जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। लोगों ने पटाखे छोड़कर जीत का जश्न मनाया।

एक समय तो 7.1 ओवर में पाकिस्तान 14 रनों पर 4 विकेट गंवा चुका था। भारत की सबसे सफल गेंदबाज एकता बिष्ट 7 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट ले चुकीं हैं।  पाकिस्तान के गिरे  8  विकेट में से एक भी खिलाड़ी दोहरी संख्या तक नहीं पहुंच सकी जबकि 4 बल्लेबाज को तो खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला। 

भारतीय महिला गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधकर रखा हुआ है। पाकिस्तान ने सातवां विकेट 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर तब खोया, जब हरप्रीत कौर ने बेबी नादिया (23) को सुषमा वर्मा के हाथों कैच करवा दिया, तब टीम का कुल स्कोर 44 रन था।
'मैन ऑफ द मैच' एकता बिष्ट
भारत की स्टार गेंदबाज एकता बिस्ट ने 29वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके। पहले उन्होंने नादिया सुंधु को 1 रन पर और अगली गेंद  पर दियाना बेग को खाता खोलने के पहले ही पैवेलियन भेजा। दुर्भाग्य से वे हैट्रिक दर्ज करने में नाकाम रहीं। 

यदि पाकिस्तान की सना मीर ( टॉप स्कोरर 29) और सादिया यूसुफ के बीच दसवें विकेट के लिए 23 रन नहीं जोड़े तो इस मैच में पाकिस्तान और शर्मनाक तरीके से हारता। पाकिस्तान ने 51 रन पर 9 विकेट खो दिए थे जबकि पूरी टीम 38.1 ओवर में 74 रनों पर ढेर हो गई। 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 
इससे पहले आज के मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसकी सितारा बल्लेबाज स्मृति मंधाना मात्र 2 रन बनाकर दिआना बैग की गेंद पर आउट हो गईं। उस समय टीम का स्कोर 3.3 ओवर में 7 रन था।

स्मृति के आउट होने के बाद दिप्ती शर्मा और पूनम राउत ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। भारत का पहला विकेट जल्द गिरने के बाद पाक गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। 11 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 22 रन। 

भारत ने दूसरा विकेट पूनम राउत (47) का गंवाया। पूनम को नशर सुंधु ने अपनी ही गेंद पर लपका। भारत का दूसरा विकेट 22.2 ओवर में 76 रन पर गिरा। पूनम ने 72 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 5 चौके जड़े।  

सुंधु के 27वें ओवर में भारत ने दो कीमती विकेट गंवाए। पहली गेंद पर कप्तान मिताली राज 8 रन पर और तीसरी गेंद पर दीप्तिी शर्मा 28 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौटी। भारत ने तीसरा विकेट 93 और चौथा विकेट 94 रन के कुल स्कोर पर खोया।

भारत का पांचवां विकेट हरमनप्रीत कौर (10) के रूप में पैवेलियन लौटा। उन्हें सादिया यूसुफ ने आउट किया, तब भारत का स्कोर 34.3 ओवर में 107 रन था। 

37वें ओवर में भारत का छठा विकेट मोना मेश्राम (6) के रूप में आउट हुआ। उन्हें भी यूसुफ ने ही अपना शिकार बनाया। तभ भारत का स्कोर 132 रन था। 

इसके बाद भारत ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट ( सुषमा वर्मा 33, झूलन गोस्वामी 14 और एकता बिष्ट 6 रन) खोए। भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से नशारा सुंधु ने 26 रन देकर 4 और सादिया यूसुफ ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
सुजय, हिमानी, साईल, खुशी, तन्मय, अंश राज्य टे.टे. विजेता