शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. women t20 world cup india women vs west indies women
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (18:00 IST)

पूनम के 3 विकेट से भारत ने महिला टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को हराया

पूनम के 3 विकेट से भारत ने महिला टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को हराया - women t20 world cup  india women vs west indies women
ब्रिसबेन। स्पिनर पूनम यादव के 3 विकेट से भारत ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 रन से जीत दर्ज की। 
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 107 रन का मामूली स्कोर खड़ा कर सकी। जीत के लिए 108 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 105 रन ही बना सकी। पूनम ने 4  ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। 
 
वेस्टइंडीज की टीम 13 ओवर में 1 विकेट पर 57 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। दीप्ति शर्मा ने जैसे ही सलामी बल्लेबाज ली-एन किर्बी (42) को आउट किया वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई। 
 
इसके तुरंत बाद कप्तान स्टेफनी टेलर (16), चेडिन नेशन (00) और डिएंड्रा डोटिन (01) भी पैवेलियन लौट गए जिससे टीम का स्कोर 17वें ओवर में 5 विकेट पर 67 रन हो गया। 
 
हेली मैथ्यूज (25) और चिनले हेनरी (17) ने 19वें ओवर में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा जिसके बाद वेस्टइंडीज को जीत के लिए अंतिम छह गेंदों पर 11 रन बनाने थे। 
 
हेनरी ने पूनम की गेंद पर चौका मारा लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर मैथ्यूज आउट हो गई। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी लेकिन हेनरी वेदा कृष्णमूर्ति को कैच थमा बैठी। 
 
इससे पहले भारत का शीर्ष क्रम भी लड़खड़ा गया। टीम ने चौथे ओवर की पहली गेंद तक 17 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (04) छह गेंद ही खेल सकी जबकि जेमिमा रोड्रिगेज (00) खाता खोलने में नाकाम रहीं। युवा शेफाली वर्मा भी 2 चौके लगाकर शामिलिया कोन्नेल की गेंद पर आउट हो गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर (11) और वेदा (05) भी प्रभाव छोड़ने में नाकम रही। 
 
दीप्ति शर्मा (21) और नीचले क्रम की बल्लेबाजों पूजा वस्त्रकार (13), तानिया भाटिया (10) ने कुछ रन जुटाए जबकि शिखा पांडे ने 16 गेंद में नाबाद 24 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया।
ये भी पढ़ें
रोहित और धोनी की भिड़ंत से होगा आईपीएल के 13वें सत्र का आगाज़