गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women's World Cup, Indian women team
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जुलाई 2017 (09:39 IST)

महिला टीम के प्रदर्शन से मोदी भी प्रभावित

Women's World Cup
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व कप फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। भारतीय टीम यह मैच हार गई।
 
इंग्लैंड के खिलाफ आज के फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम को शुभकामनाएं देने वाले मोदी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे विश्व कप के दौरान ‘उल्लेखनीय दृढ़ता और कौशल’ का प्रदर्शन किया।
 
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘हमारी महिला क्रिकेटरों ने आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। उन्होंने पूरे विश्व कप के दौरान उल्लेखनीय दृढ़ता और कौशल का प्रदर्शन किया। टीम पर गर्व है।’ 
 
जीत के लिए 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ रन से इंग्लैंड से मैच हार गई। यह मैच लंदन में हुआ।
मैच की शुरूआत से पहले पीएम मोदी ने भारतीय महिला टीम के हर एक खिलाड़ी के लिए संदेश ट्वीट कर उन्हें अच्छा खेलने के प्रोत्साहित किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
झूलन की गेंदबाजी के कायल हुए सहवाग, कहा- 'झूलन ने झुला डाला'