गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women's World Cup,India, Mithali, Jhulan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 मई 2017 (18:47 IST)

चौथी बार महिला विश्व कप में खेलेंगी मिताली और झूलन

चौथी बार महिला विश्व कप में खेलेंगी मिताली और झूलन - Women's World Cup,India, Mithali, Jhulan
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज
दुबई। भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज और अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी सहित कई खिलाड़ी आईसीसी महिला विश्व कप में चौथी बार हिस्सा लेंगी, जिसका आयोजन 24 जून से 23 जुलाई के बीच ब्रिटेन में किया जाएगा। 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों के खिलाड़ियों की घोषणा की, जिनमें इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट और जेनी गुन और भारत की मिताली और झूलन भी हैं, जिनका यह चौथा विश्व कप होगा। 
 
मिताली लगातार दूसरे विश्व कप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी। भारत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना को भी टीम में रखा है भले ही उन्होंने घुटने की चोट के कारण इस साल जनवरी से कोई मैच नहीं खेला है। 
 
आईसीसी के अनुसार, ‘हरमनप्रीत कौर, मोना मेशराम, पूनम राउत, झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट जैसी खिलाड़ी मिताली की टीम को मजबूती प्रदान करेंगी।’ हाल में दक्षिण अफ्रीका में चार देशों का टूर्नामेंट जीतने वाली भारतीय टीम अपना पहला मैच 24 जून को मेजबान इंग्लैंड से खेलेगी। 
भारतीय महिला टीम की अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी
इसके बाद भारतीय टीम 29 जून को वेस्टइंडीज, दो जुलाई को पाकिस्तान, पांच जुलाई को श्रीलंका, आठ जुलाई को दक्षिण अफ्रीका, 12 जुलाई को आस्ट्रेलिया और 15 जुलाई को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। सेमीफाइनल 18 और 20 जुलाई को जबकि फाइनल 23 जुलाई को लार्डस में खेला जाएगा। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम सातवीं बार चैंपियन बनने के लिये मैदान पर उतरेगी। उसकी टीम में अनुभवी कप्तान मेग लैनिंग के अलावा ऑलराउंडर एलिस पेरी पर सभी की निगाह टिकी रहेंगी। उसकी टीम में तेज गेंदबाज बेलिंडा वकारेवा और 32 वर्षीय सराह अलाइ के रूप में दो नई तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने अभी तक कोई वनडे मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया ने 2013 में खिताब जीतने वाली टीम की सात खिलाड़ियों लैनिंग, पेरी, एलेक्स ब्लैकवेल, राचेल हेन्स, अलीसा हीली, मेगान शट और एलिस विलानी को भी टीम में रखा है।
 
न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स (98) और उनकी साथी बल्लेबाज एमी सैटरवेट (95) इस टूर्नामेंट के दौरान 100 वनडे खेल सकती है। ये दोनों पिछले विश्व कप में भी खेली थी। न्यूजीलैंड की टीम का आकर्षण हालांकि 16 साल की गेंदबाज एमिला केर हैं जो पहली बार विश्व कप में खेलेंगी। 
 
सना मीर की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को बिस्माह मारूफ और जावेरिया खान जैसी अनुभवी खिलाड़ियों पर विश्वास है जबकि दक्षिण अफ्रीका कप्तान डेन वान नीकर्क, तृषा चेट्टी, मारिजेन कैप, सुन लुस, मिगुएन डु प्रीज आदि के दम पर अपना दावा पेश करेगा। 
 
श्रीलंका ने 2013 विश्व कप में खेलने वाली आठ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। इनमें कप्तान इनोका रणवीरा, दिलानी मंडोरा, प्रसादनी वीराकोडी, चमारी अटापट्टू और शशिकला श्रीवर्धना भी शामिल हैं। वेस्टइंडीज की अगुवाई ऑलराउंडर स्टीफेनी टेलर करेगी। उनकी टीम में चार नई खिलाड़ी हैं जो टूर्नामेंट के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकती है। इनमें रेनी बोएस, कुइना जोसफ, अकीरा पीटर्स और फेलिसिया वाल्टर्स शामिल हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मैनचेस्टर विस्फोट के बाद आईसीसी हुआ सतर्क