शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Will have to mold himself to new methods, Ishant said on possible ban on the use of saliva
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 मई 2020 (15:32 IST)

नए तौर तरीकों के अनुरूप खुद को ढालना होगा, लार के इस्तेमाल पर संभावित रोक पर बोले ईशांत

नए तौर तरीकों के अनुरूप खुद को ढालना होगा, लार के इस्तेमाल पर संभावित रोक पर बोले ईशांत - Will have to mold himself to new methods, Ishant said on possible ban on the use of saliva
नई दिल्ली। भारत के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा है कि अगर आईसीसी कोरोना वायरस महामारी के कारण गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगाती है तो तेज गेंदबाजों को नए तौर तरीकों के लिए तैयार रहना होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कोरोना महामारी के चलते गेंद पर लार की बजाय कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति देने की सोच रही है। इस विकल्प पर क्रिकेट जगत की मिली जुली प्रतिक्रया है। 
 
आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर ईशांत ने कहा, ‘हम जानते हैं कि क्रिकेट में बदलाव और नए नियमों पर बात हो रही है लेकिन मेरा मानना है कि क्रिकेटरों को इसके अनुकूल ढलना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘लार का इस्तेमाल नहीं करने पर गेंद आपके हिसाब से चमकेगी नहीं लेकिन कुछ और नहीं किया जा सकता। वैसे मैं इन चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मेरा मानना है कि भविष्य के बारे में ज्यादा सोचे बिना वर्तमान में जीना चाहिए।’ 
 
ईशांत ने बातचीत में यह भी कहा कि उन्हें रिकी पोंटिंग से बढिया कोच नहीं मिला जिन्होंने पिछले साल आईपीएल में वापसी पर उन्हें यह महसूस कराया कि उनकी कितनी जरूरत है। पिछली बार बिक नहीं सके ईशांत को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। ईशांत ने कहा, ‘मैने रिकी से बढिया कोच नहीं देखा। पिछले सत्र में आईपीएल में वापसी करते समय मैं काफी नर्वस था। लग रहा था कि क्रिकेट में पदार्पण कर रहा हूं। 
 
उन्होंने मुझे पहले दिन से सहज महसूस कराया और कहा कि सीनियर होने के नाते मुझे जूनियर गेंदबाजों की मदद करनी है। उससे मुझे काफी फायदा मिला।’ लॉकडाउन के दौरान अपनी दिनचर्या के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं सुबह पांच बजे उठता हूं और कोशिश करता हूं कि दौड़ सकूं। इसके बाद जिम करता हूं। अपनी फिटनेस को लेकर अनुशासित रहना बेहद जरूरी है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
बांग्लादेशी कोच गिब्सन ने मुर्तजा को संन्यास लेने की सलाह दी