• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Why Rohit Sharma is successful in test cricket
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 (19:17 IST)

क्या है टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा की सफलता का राज, बल्लेबाजी कोच ने किया खुलासा

क्या है टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा की सफलता का राज, बल्लेबाजी कोच ने किया खुलासा - Why Rohit Sharma is successful in test cricket
रांची। भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शनिवार को रोहित शर्मा की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही श्रृंखला में टेस्ट सलामी बल्लेबाज के तौर पर सफलता का श्रेय उनकी मन: स्थिति को दिया।
राठौड़ ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि वह इतना अनुभवी खिलाड़ी है। मुझे नहीं लगता कि आपको उसकी तकनीक में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। सिर्फ एकमात्र तालमेल, मेरे ख्याल से उसे सिर्फ खेल की योजना बनाना था। रोहित अभी 117 रन बनाकर खेल रहे हैं और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 83) के साथ नाबाद 185 रन की भागीदारी निभा चुके हैं।
 
उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा मानना है कि वह किसी भी प्रारूप के लिए बहुत बढ़िया खिलाड़ी है। उसे पारी का आगाज कराना बहुत अच्छा फैसला था।
 
उन्होंने कहा, 'उस जैसा अनुभवी खिलाड़ी अगर शीर्ष क्रम में खेलता है तो इससे भारतीय टीम में सब कुछ बदल जायेगा, यहां तक कि जब आप दौरे पर होंगे तब भी।'
 
रोहित जब सात रन पर थे तो उन्हें पगबाधा आउट दिया गया था लेकिन रिव्यू के बाद वह बच गए। राठौड़ ने कहा कि टेस्ट में आपको इस तरह के कठिन स्पैल खेलने होते हैं। मुझे लगता है कि वह इस श्रृंखला में अच्छा कर रहा है। एक बार वह जम जाता है तो वह शानदार खिलाड़ी है और हम सभी जानते हैं कि वह गेंदबाजों को रौंद सकता है।
 
रोहित ने शानदार लय जारी रखते हुए श्रृंखला में तीसरा शतक जड़ा जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच के शुरुआती दिन खराब शुरुआत के बावजूद तीन विकेट पर 224 रन बना लिए।
 
उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 30 मैचों की 51 पारियों में 6 शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 2019 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में पहली बार उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने का मौका मिला। मौजूदा सीरीज में रोहित का यह तीसरा शतक है। वह एक टेस्ट सीरीज में तीन या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।