गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Westindies through to the semifinals as India loses a cliffhanger against south africa
Written By
Last Modified: रविवार, 27 मार्च 2022 (18:36 IST)

भारतीय टीम के हारने पर जश्न में डूब गई वेस्टइंडीज की टीम (वीडियो)

भारतीय टीम के हारने पर जश्न में डूब गई वेस्टइंडीज की टीम (वीडियो) - Westindies through to the semifinals as India loses a cliffhanger against south africa
जैसे ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से हारी वैसे ही वेस्टइंडीज की टीम महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई। पूरी टीम या मैच अपने होटल रूम में बैठकर देख रही थी। भारतीय पारी हो या फिर दक्षिण अफ्रीका पारी जैसे ही मैच का पासा पलट था वैसे ही वेस्टइंडीज की महिला टीम पर खुशी या गम के निशान देखने को मिलते।

लेकिन इस रोमांचक मैच में जैसे ही दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को आउट किया वैसे ही इंडीज की टीम गम जदा हो गई लेकिन शायद उनकी किस्मत में सेमीफाइनल का टिकट लिखा था।
जैसे ही अंपायर नो बॉल का किया वैसे ही वेस्टइंडीज की टीम अपने होटल रूम में जश्न मनाने लगी 7 अंकों के साथ में वेस्टइंडीज की टीम महिला विश्व कप की सेमी फाइनल में जाने वाली चौथी टीम बनी।

इससे पहले वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम में दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट महक 10 ओवरों के अंदर गिरा दिए थे तब माना जा रहा था कि वेस्टइंडीज का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल होगा अब वेस्टइंडीज का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होगा।
ये भी पढ़ें
पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग चुनी