गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Warner said using saliva on the ball, doesn't think it needs to be changed
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (17:04 IST)

वॉर्नर ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर कहा, नहीं लगता कि इसे बदलने की जरूरत हैं

वॉर्नर ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर कहा, नहीं लगता कि इसे बदलने की जरूरत हैं - Warner said using saliva on the ball, doesn't think it needs to be changed
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को नहीं लगता कि जब कोविड-19 महामारी खत्म होने के बाद दुनिया में क्रिकेट बहाल होगा तो गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल को रोकने की जरूरत होगी। उन्हें लगता है कि यह साथी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से कम या ज्यादा जोखिम भरा नहीं है। 
 
ऐसी अटकलें हैं कि संक्रमण के जोखिम से बचने के लिए गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल को रोक दिया जाएंगा। वॉर्नर ने कहा, ‘आप ड्रेसिंग रूम साझा कर रहे हो और इसके अलावा भी आप सब चीजें साझा करते हो तो मुझे नहीं लगता कि इसे बदलने की जरूरत क्यों है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘यह सब सैकड़ों वर्षों से चल रहा है, मुझे याद नहीं कि ऐसा करने से कोई बीमार हुआ हो। अगर आपको संक्रमित होना है तो मुझे नहीं लगता कि जरूरी नहीं कि यह सिर्फ इसी से हो।’ 
 
वॉर्नर ने कहा, ‘मैं हालांकि इसे लेकर ज्यादा सुनिश्चित भी नहीं हूं लेकिन यह टिप्पणी करना मेरा काम नहीं है कि गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं। यह आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) और संचालन संस्थाओं का काम है कि वे फैसला करें।’ 
 
हालांकि पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट मानते हैं कि बदलाव को स्वीकार करना अहम है और थूक का इस्तेमाल पुरानी बात हो सकती है। टैट ने कहा, ‘मैं गेंद पर लार लगाने के हक में नहीं हूं, यह अच्छा नहीं है। हमें संभावित बदलावों को स्वीकार करना चाहिए।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऋषि कपूर के निधन से खेल जगत दुखी, कोहली ने कहा ‘अविश्वसनीय’