• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. VVS Laxman, Sachin Tendulkar, Rahul Dravid
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (00:11 IST)

कड़ी मेहनत से सचिन के करीब पहुंचे द्रविड़ : लक्ष्मण

VVS Laxman
पुणे। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि राहुल द्रविड़ अपनी कड़ी मेहनत की वजह से टीम के लिए योगदान देने के मामले में सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंच पाए। 
लक्ष्मण ने यहां 'स्पोरटेल' कार्यक्रम के दौरान कहा, जब मैं और द्रविड़ टीम से जुड़े तो सचिन स्थापित क्रिकेटर थे। द्रविड़ ने कुछ अवसरों पर अपनी प्रतिभा को कम करके आंका, लेकिन यदि वे सचिन के करीब पहुंच पाए तो अपनी कड़ी मेहनत के कारण।  
 
लक्ष्मण ने कहा कि भारत की विदेशों में जीत में द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने सबसे अधिक प्रभाव डाला। उन्होंने कहा, प्रत्‍येक खिलाड़ी की अपनी सीमाएं होती हैं। मेरा मानना है कि विदेशों में भारत के प्रदर्शन पर जिन्होंने सबसे अधिक प्रभाव डाला वह वीरू (वीरेंद्र सहवाग) और द्रविड़ हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का पहला दिन...