रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virendra Sehwag remambers Gabbar on Laxman's birthday
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 1 नवंबर 2016 (12:48 IST)

लक्ष्मण के जन्मदिन पर वीरू को याद आया गब्बर

लक्ष्मण के जन्मदिन पर वीरू को याद आया गब्बर - Virendra Sehwag remambers Gabbar on Laxman's birthday
नई दिल्ली। अपने अनोखे और चुटीले अंदाज में ट्वीट करने के लिए सुखिर्यों में रहने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बुधवार को दिग्गज कलात्मक बल्लेबाज वी वी एस लक्ष्मण को अपने निराले अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
 
वीरू ने ट्विटर पर 'वैरी वैरी स्पेशल' लक्ष्मण के 42वें जन्मदिन पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'जन्मदिन मुबारक लक्ष्मण..अगर वंगीपुरप्पु वेंकट साई लक्ष्मण ‘शोले’ में होते तो, गब्बर कहता 'ये कलाई हमको दे दे लक्ष्मण'।'?
 
सहवाग इससे पहले भी कई क्रिकेटरों को अपने अनोखे अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दे चुके हैं। उनका पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को 'ज्ञान बाबा' कहना तो कभी टी-20 विश्वकप के हीरो रहे जोगिंदर शर्मा को 'जोग जोग जियो' कहना ट्विटर पर चर्चा का विषय बन चुका है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का चयन आज, ईशांत की हो सकती है वापसी