• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat kohli to get dropped from t20 world cup, ajit agarkar is given responsibility to decide
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 12 मार्च 2024 (16:07 IST)

विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप टीम से किया जाएगा बाहर, चौकाने वाली रिपोर्ट

एक रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ताओं को T20 World Cup के लिए Virat Kohli को टीम में रखने में कोई दिलचस्पी नहीं है

विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप टीम से किया जाएगा बाहर, चौकाने वाली रिपोर्ट - Virat kohli to get dropped from t20 world cup, ajit agarkar is given responsibility to decide
Virat Kohli T20 World Cup : आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है और मई के अंत तक खेला जाएगा और उसके ठीक बाद जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज होगा, हालांकि उसके लिए टीम अभी तक तय नहीं हुई है लेकिन BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने यह साफ कर दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे लेकिन इसी बीच स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

सूत्रों ने द टेलीग्राफ को बताया कि राष्ट्रीय चयनकर्ता और टीम प्रबंधन टूर्नामेंट से पहले कुछ कठोर फैसले लेने के लिए तैयार हैं। उनकी एक रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ताओं को कोहली को टीम में रखने में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि प्रबंधन को लगता है कि विराट सबसे छोटे प्रारूप में आक्रामक खेलने में सक्षम नहीं हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि वेस्टइंडीज की धीमी विकेट कोहली को रास नहीं आएगी। 
 
 
BCCI इसमें शामिल नहीं होना चाहता है इसलिए उन्होंने यह फैसला लेने का जिम्मा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) पर छोड़ा है। उन्हें रखना न रखना पूरी तरह अगरकर का फैसला होगा, जैसा कि एक सूत्र ने कहा, यह "एक बहुत ही नाजुक मामला है और बहुत से लोग इसमें शामिल होने के इच्छुक नहीं हैं।" 

 
BCCI के शीर्ष अधिकारियों का मानना ​​है कि विराट कोहली का न खेलना सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों के लिए दरवाजे खोल सकता है। रोहित शर्मा के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20I सीरीज के लिए आश्चर्यजनक वापसी करने से पहले कोहली 14 महीने के लिए टी20 टीम से बाहर थे।
 
 
केवल IPL में कोहली का शानदार प्रदर्शन ही योजनाओं में बदलाव के लिए मजबूर कर सकता है। भारत के पूर्व कप्तान के अगले सप्ताह बेंगलुरु में 19 मार्च को आरसीबी अनबॉक्स इवेंट (RCB Unbox Event) के लिए आरसीबी शिविर में शामिल होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
ICC Player of the Month बने भारत के यशस्वी जायसवाल, इन दो खिलाड़ियों को दी मात