शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Team India, Captain
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 अगस्त 2019 (17:51 IST)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो के मुरीद हैं

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो के मुरीद हैं - Virat Kohli, Team India, Captain
फुटबॉल के मुरीद भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह पुर्तगाली स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से प्रेरणा लेते हैं जिन्होंने अपने बेमिसाल अनुशासन से अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी की तुलना में अधिक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है। रोनाल्डो और कोहली दोनों ने फिटनेस के मामले में नए मानदंड कायम किए हैं। 
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 श्रृंखला खेलने फ्लोरिडा पहुंचे कोहली ने ‘फीफा डॉट कॉम’ से कहा, ‘मेरे लिए क्रिस्टियानो सबसे ऊपर है। उसकी प्रतिबद्धता और अनुशासन लाजवाब है। आप हर मैच में देख सकते हैं। मैं हर उस क्लब का समर्थन करता हूं, जिसके लिए वह खेलता है। वह मुझे प्रेरित करता है।’ 
 
मेस्सी बनाम रोनाल्डो की कभी खत्म नहीं होने वाली बहस में शामिल होते हुए कोहली ने कहा कि बार्सीलोना के स्टार स्ट्राइकर मेस्सी की तुलना में रोनाल्डो का कैरियर ग्राफ बेहतर रहा है। 
 
उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से रोनाल्डो ने अधिक चुनौतियों का सामना किया है और उनमें सफल रहा है। वह अधिक मुकम्मिल खिलाड़ी है और लोगों को प्रेरित करता है। बहुत लोग ऐसा नहीं कर पाते। वह कप्तान भी है और मैं इस बात का कायल हूं। उसका आत्मविश्वास गजब का है।’ 
 
भारतीय कप्तान ने कहा कि बचपन में वह ब्राजील के रोनाल्डो, रोनाल्डिन्हो, जर्मन गोलकीपर ओलिवर कान, मेस्सी, क्रोएशिया के लुका मोडरिच और स्पेन के आंद्रियास इनिएस्ता और जावी के प्रशंसक थे। कोहली की पसंदीदा फुटबॉल यादों में 1998 और 2002 विश्व कप हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘ब्राजील को इन दोनों टूर्नामेंटों में देखना अद्भुत था। रोनाल्डो के कौशल से मैं दंग रह गया। वह महानतम खिलाड़ियों में से है।’ भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगा।
 
उन्होंने कहा, ‘हम बहुत पीछे नहीं है। पिछले तीन चार साल में हमारी फुटबॉल में काफी सुधार आया है। नई प्रतिभाए सामने आ रही है और सुनील छेत्री बखूबी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वह विश्व कप खेलने का हकदार है। टीम को उसके लिए क्वालीफाई करना चाहिए। वह चैम्पियन है और शानदार इंसान भी।’