मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Sourav Ganguly
Written By
Last Modified: कोलकाता , बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (22:51 IST)

कोहली की आक्रामकता पर सौरव गांगुली ने दिया यह बयान

Virat Kohli
कोलकाता। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की मैदान के अंदर और बाहर की आक्रामकता उनकी तुलना में दोगुनी है, जब वह राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की अगुवाई करते थे।
गांगुली ने यहां ‘सौरव गांगुली फाउंडेशन और सौरव गांगुली क्रिकेट स्कूल’ के लांच के मौके पर कहा, मैं जितना आक्रामक था, विराट उससे दोगुना आक्रामक है। जब कोहली और उनके बीच की आक्रामकता की तुलना के बारे में पूछा गया तो गांगुली ने कहा, विराट विपक्षी टीम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ता। 
गांगुली ने विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ की, विशेषकर उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने जिस तरह इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज अपने नाम की। इसके अलावा उन्होंने मुंबई में कोहली के दोहरे शतक की भी प्रशंसा की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत ए अगले साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर