• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Social Media, Sarfaraz Ahmed
Written By
Last Updated : रविवार, 18 जून 2017 (00:41 IST)

विराट सोशल मीडिया से दूर रहे, सरफराज ने कहा शुक्रिया

विराट सोशल मीडिया से दूर रहे, सरफराज ने कहा शुक्रिया - Virat Kohli, Social Media, Sarfaraz Ahmed
लंदन। विराट कोहली के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर करीब 1.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं, लेकिन भारतीय कप्तान बड़े मैच जैसे पाकिस्तान के खिलाफ कल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले इसे ध्यान भंग करने वाला मानते हैं।
 
उनके पाकिस्तानी समकक्ष सरफराज अहमद हालांकि टीम का समर्थन करने के लिए सोशल मीडिया के शुक्रगुजार हैं। कोहली फाइनल से पहले अति उत्साहित नहीं होना चाहते जबकि सरफराज ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए काफी उत्साहित और प्रेरित है।
 
कोहली ने कहा कि सबसे बड़ी चीज सोशल मीडिया से दूर रहना है। ईमानदारी से कहूं तो यह थोड़ा हास्यास्पद लगता है, लेकिन इन चीजों से दूर रहना काफी अहम है ताकि महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान दिया जा सके और जिन चीजों पर खिलाड़ी का ध्यान होना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चैम्पियंस ट्रॉफी महामुकाबला : पाकिस्तान टीम पर भारी है टीम इंडिया के ये तीन बल्लेबाज...