शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Ravichandran Ashwin, Test batting rankings
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (18:44 IST)

कोहली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, अश्विन शीर्ष पर बरकरार

कोहली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, अश्विन शीर्ष पर बरकरार - Virat Kohli, Ravichandran Ashwin, Test batting rankings
दुबई। इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जमाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली एक पायदान चढ़कर टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी पायदान पर पहुंच गए, जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर कब्जा बरकरार रखा है।
मुंबई में चौथे टेस्ट में 235 रन बनाने वाले कोहली को 53 अंक मिले जिससे उनके रेटिंग अंक 886 हो गए हैं। वे एक पायदान चढ़कर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब वे एक ही समय पर सभी प्रारूपों में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने के करीब हैं। वे फिलहाल वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे और टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। वे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से 11 अंक पीछे हैं।
 
दूसरी ओर अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जिन्होंने चौथे टेस्ट में 12 विकेट लिए। अक्टूबर में पहली बार 900 अंक का आंकड़ा पार करने वाले अश्विन के अब 904 अंक हो गए हैं और दूसरे स्थान पर काबिज श्रीलंका के रंगना हेराथ से वे 37 अंक आगे हैं।
 
अश्विन की रेटिंग किसी ऑफ स्पिनर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है। उनसे आगे श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथया मुरलीधरन (920) पहुंचे थे। स्पिनरों में उनसे बेहतर रेटिंग अंक मुरलीधरन, टोनी लाक (912), डेरेक अंडरवुड (907) और शेन वार्न (905) के थे। गेंदबाजों की सूची में वे कुल 18वें स्थान पर हैं।
 
हरफनमौलाओं की सूची में वे 483 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 405 अंक के साथ दूसरे और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (341) तीसरे स्थान पर हैं। स्पिनर रविंद्र जडेजा हरफनमौलाओं की सूची में स्टोक्स से एक अंक ही पीछे हैं। जडेजा गेंदबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में मुरली विजय पांच पायदान चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए जबकि जयंत यादव 31 पायदान चढ़कर 56वें स्थान पर आ गए हैं।
 
आईसीसी टेस्ट टीम की रैंकिंग में भारत 115 अंक लेकर शीर्ष पर है। इंग्लैंड (105), ऑस्ट्रेलिया (105), पाकिस्तान (102), दक्षिण अफ्रीका (102), न्यूजीलैंड (96), श्रीलंका (96), वेस्टइंडीज (69), बांग्लादेश (65) और जिम्बाब्वे (5) उसके बाद है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधू की नजरें पहले बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल खिताब पर