शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Ravichandran Ashwin, Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (16:12 IST)

विराट और अश्विन आधुनिक क्रिकेट के श्रेष्ठ खिलाड़ी : राहुल द्रविड़

विराट और अश्विन आधुनिक क्रिकेट के श्रेष्ठ खिलाड़ी : राहुल द्रविड़ - Virat Kohli, Ravichandran Ashwin, Rahul Gandhi
नई दिल्ली। अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के कोच एवं पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने  बेहतरीन लय में खेल रही टीम इंडिया की प्रशंसा करते हुए टेस्ट कप्तान विराट कोहली और  स्टार स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन को आधुनिक क्रिकेट के श्रेष्ठ खिलाड़ी बताया। 
मिस्टर भरोसेमंद द्रविड़ ने कहा कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस  लक्ष्मण, वीरेंन्द्र सहवाग और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के क्रिकेट को अलविदा कह देने  के बाद युवा पीढ़ी के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों ने उनकी रिक्तता को बहुत कम समय में पूरा कर  दिया है।
 
उन्होंने कहा कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली तो लगातार लाजवाब प्रदर्शन कर सफलता के नए  शिखर तय कर रहे हैं जबकि अश्विन में अकेले दम पर टीम को जिताने की क्षमता है। मुझे पूरा विश्वास है कि नई पीढ़ी में भी भविष्य के कई लीजेंड खिलाड़ी मौजूद हैं, हालांकि उन्हें अभी और समय दिए जाने की जरूरत है। 
 
अश्विन के बारे में द्रविड़ ने कहा कि अश्विन ने बहुत कम समय में खुद को विश्व के शीर्ष  गेंदबाजों में शामिल किया है। उन्होंने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी अपनी भूमिका को  बखूबी निभाया है। वे एक उम्दा क्रिकेटर हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत में एनजीओ पर पाबंदी, अमेरिकी संसद में होगी सुनवाई