मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Punjab National Bank,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 17 सितम्बर 2016 (22:18 IST)

पीएनबी के ब्रांड एंबेसेडर बने विराट कोहली

Virat Kohli
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया है। बैंक ने शनिवार को बयान में कहा कि पीएनबी को पूर्ण वैश्विक बैंक के रूप में देखा जाता है। 
विराट को ब्रांड एंबेसेडर के रूप में इसलिए चुना गया है, क्योंकि उनमें प्रतिबद्धता और एकाग्रता जैसे गुण  हैं तथा जीतना जिनकी आदत में शुमार है। इस अवसर पर विराट ने कहा कि पीएनबी मेरा अपना बैंक हैं और पिछले 16 सालों से मैं इसका ग्राहक हूं।  आमतौर पर क्रिकेटर्स किसी स्पोर्ट्स क्लोदिंग ब्रैंड या युवाओं से जुड़े ब्रैंड्स या प्रॉडक्ट्स का प्रचार करते हैं, लेकिन बैंक की ब्रैंडिंग करना थोड़ा अलग है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत के खिलाफ वन-डे सीरीज में कप्तानी करेंगे मोर्गन