बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli plyed cricket with kids in indore
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 नवंबर 2019 (15:30 IST)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंदौर में बच्चों के साथ खेला क्रिकेट

Virat Kohli
इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के इंदौर की एक रहवासी कॉलोनी में अपने नन्हे खेल प्रशंसकों के साथ क्रिकेट खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया।
 
31 वर्षीय स्टार खिलाड़ी कोहली यहां बांग्लादेश के साथ आगामी 14 नवंबर से खेले जाने वाले 5 दिवसीय क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए सोमवार को इंदौर पहुंचे।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिचौली मर्दाना स्थित श्रीजी हाईट्‍स नामक रहवासी कॉलोनी में कोहली शूटिंग के लिए पहुंचे थे। शूटिंग के बाद कोहली ने यहां बच्चों के साथ क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने अपने नन्हे प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी ली।
कोहली को देखने के लिए यहां कुछ ही देर में सैकड़ों लोग जमा हो गए। कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मंगलवार को टेस्ट मैच से पहले होल्कर स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक अभ्यास सत्र में भाग भी लेंगे। (फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें
BCCI का संशोधित संविधान में बदलाव करना कोर्ट का मजाक उड़ाना