गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Pakistan Waqar Younis
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 30 मई 2017 (21:35 IST)

विराट कोहली पर होगा दबाव : वकार

विराट कोहली पर होगा दबाव : वकार - Virat Kohli Pakistan Waqar Younis
लंदन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनुस ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली मीडिया में चाहे कुछ भी कहे लेकिन दोनों देशों के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के हाई वोल्टेज मुकाबले में उन पर निश्चित रूप से दबाव होगा।
 
गत चैंपियन भारत 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। एक पाकिस्तानी वेबसाइट ने वकार के हवाले से कहा कि भारत और पाकिस्तान में खिलाड़ियों पर हमेशा दबाव होता है। ऐसे मैच तीन या चार साल में एक बार खेले जाते हैं, इसलिए सभी को सांस रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होती है। खिलाड़ी मीडिया में चाहे कुछ भी कहे लेकिन मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों पर दबाव होता है। चाहे युवा शादाब खान हो या अनुभवी विराट कोहली, दोनों ही दबाव में और नर्वस होंगे।
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले कहा था कि उनके लिए यह मैच भी दूसरे मैचों जैसा ही है। उन्होंने कहा था कि जो लोग स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच देख रहे होते हैं उनके लिए माहौल बिलकुल अलग होता है। लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह दूसरे मैच जैसा ही होता है।
 
वकार ने भारत के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मैचों को याद करते हुए कहा कि मैंने भारत के खिलाफ कई मैच खेले और मैंने हर बार मैच में दबाव झेला। मैच से पहले तो रात को मुझे नींद भी नहीं आती थी। यही वह मैच था जिसमें आपकी मजबूती परखी जाती थी। भारत के खिलाफ होने वाले मैच आपको हीरो बनाने वाले मैच होते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक बड़ी चुनौती से पार होना होता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बीसीसीआर्इ की पीसीबी संग बैठक से नाखुश गोयल