• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, IPL 9, six, Royal Challengers Bangalore captain
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मई 2016 (21:02 IST)

मुझे छक्के जड़ने की अपनी क्षमता पर भरोसा है : कोहली

Virat Kohli
कोलकाता। आईपीएल के नौवे सत्र में शानदार फार्म में चल रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि अब उन्हें छक्के जड़ने की अपनी क्षमता पर अधिक विश्वास है।
कोहली अभी तक 677 रन बना चुके हैं जिसमें 25 छक्के शामिल हैं। उन्होंने आईपीएल टी20 डॉटकाम से कहा, ‘ पहली 20-25 गेंद में एक एक रन लेने से मुझे ऐतराज नहीं है क्योंकि मुझे पता है कि अगली 15 गेंद पर मैं 40 . 45 रन बना सकती हूं। अब मुझे छक्के जड़ने की अपनी क्षमता पर अधिक भरोसा है।’कोहली को पता है कि टीमें आफस्टम्प से बाहर गेंद करके उसे निशाना बनाने की कोशिश करती है लेकिन वह इस चुनौती के लिये तैयार है ।
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि टीमें मुझे ऑफ स्टम्प से बाहर गेंद फेंकती हैं लेकिन बाउंड्री पर दो फील्डर तैनात रहते हैं। वे चाहते हैं कि मैं कुछ मूखर्तापूर्ण हरकत करूं। उस समय आपको समझना होता है कि वे आपको आउट करना चाहते हैं।’उन्होंने कहा कि गुजरात लायंस के खिलाफ उन्होंने चाइनामैन गेंदबाज शिविल कौशिक को निशाना बनाने की रणनीति बनाई थी।
 
उन्होंने कहा, ‘जब कौशिक गेंदबाजी के लिए आया तो मुझे पता था कि उसका लैंग्थ पर अधिक नियंत्रण नहीं होगा। मैं फ्रंटफुट पर खेलने को तैयार था लेकिन मैं बाहर नहीं निकला क्योंकि मैं उसे सामंजस्य बिठाने का मौका नहीं देना चाहता था। गेंद सपाट होने पर भी मैं गेंदबाज के सिर से या कवर्स से छक्का लगा सकता था।’(भाषा) 
ये भी पढ़ें
मनोज तिवारी का ढाका प्रीमियर लीग में पदार्पण